Zelensky fights with US President Trump in Ovel Office  
देश/विदेश

'THE FIGHT HOUSE'... जेलेंस्की Oval Office में ही ट्रंप से भिड़ गए, बंदे में दम तो है...

ट्रंप की तानाशाही के बावजूद झुकने को तैयार नहीं हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति, दुनियाभर में लाइव दिखी तीखी बहस, उसके बाद मीडिया को बाहर निकाला... पर यूक्रेन में इतना दम आया कहां से?

शुक्रवार रात ‌अमेरिकी राष्ट्र‌पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके ऑफिस Oval Office में जो हुआ वो ट्रंप ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को उन्होंने युद्धविराम पर बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन जब ट्रंप दबाव बनाने लगे तो जेलेंस्की सीधे ट्रंप से भिड़ गए। मीडिया के जरिये पूरी दुनिया ने वह 'जंग' लाइव देखी और दुनियाभर के मीडिया ने इसे 'The Fight House...' जैसे नाम दिये। जब बहस हद से आगे बढ़ने लगी तो ट्रंप के इशारे पर मीडिया को निकाल दिया गया। लेकिन तब तक जेलेंस्की दिखा चुके थे कि ट्रंप अपनी औकात में रहें, वह दबाव में नहीं आएंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े और उन्होंने ‘‘लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने’’ के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है।

नहीं किए समझौते पर हस्ताक्षर

इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया। ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है।

ट्रंप का नमक तक नहीं खाया जेलेंस्की ने

ट्रंप, जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का भोजना करना था जिसकी व्यवस्था कैबिनेट कक्ष के बाहर की गई थी लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते दिखाई दिए।

45 मिनट ट्रंप और वेंस से भिड़ते रहे जेलेंस्की


ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई जिसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया और इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।

ऐसे हुई Trump-Zelensky में Fight की शुरुआत


इसकी शुरुआत वेंस द्वारा जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई, ‘‘राष्ट्रपति जी सम्मानपूर्वक। मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है।’’
जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।’’

ओवल ऑफिस की इज्जत की धज्जियां उड़ीं

आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने का दृश्य हैरानी में डालने वाला रहा।
इससे पहले बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देना जारी रखेगा, लेकिन बहुत ज़्यादा सहायता नहीं मिलेगी।
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम बहुत ज़्यादा हथियार भेजने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम युद्ध समाप्त होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि हम दूसरे काम कर सकें।’’ उन्होंने कहा कि जेलेंस्की रियायतें मांगने की स्थिति में नहीं हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की की ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘‘ आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं...।’’ उन्होंने ज़ेलेंस्की पर अमेरिका के प्रति ''अनादरपूर्ण'' होने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, ‘‘इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल काम होगा।’’
वेंस ने ज़ेलेंस्की को बीच में टोकते हुए कहा, ‘‘बस शुक्रिया कहिए।’’

सुरक्षा की गारंटी मांगी जेलेंस्की ने

इस बीच, ट्रंप ने कहा कि जो ड्रामा जारी है उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अमेरिकी लोगों के लिए यह देखना अच्छा है कि क्या हो रहा है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘आप जरा भी आभारी नहीं दिख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह टेलीवीजन के लिए बढ़िया शो होने वाला है।
यह बहस तब हुई जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी।

SCROLL FOR NEXT