अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 
देश/विदेश

पाक-बांग्लादेश पर यूं ही मेहरबान नहीं ट्रंप

अमेरिका ने पाकिस्तान पर मात्र 19 प्रतिशत और बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने अपनी की 'रहनुमाई' पर निर्भर पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बहुत कम क्रमश: 19 प्रतिशत और 20 प्रतिशत शुल्क लगाया है। वहीं, भारत से मानो सीधा 'टैरिफ वार' ही शुरू कर दिया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश इससे काफी खुश हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका यूं ही नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश पर मेहरबान हुआ है। इसमें उसका बड़ा स्वार्थ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में तेल का भंडार होना और अमेरिका के साथ उसके खनन के लिए 'ऐतिहासिक' डील की घोषणा तो बस हवा-हवाई ही है। असल में पाकिस्तान अब तक अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए मिडिल ईस्ट से कच्चा तेल खरीदता रहा है, लेकिन अब उसने पहली बार अमेरिका से क्रूड ऑयल खरीदने की डील की है। पाकिस्तान की सबसे बड़ी रिफाइनरी सीनेर्जिको अमेरिका से एक मिलियन बैरल तेल खरीदेगी।

वहीं, बांग्लादेश की कहानी भी कुछ वैसी ही है। बांग्लादेश अमेरिका से हर साल 7 लाख टन गेहूं खरीदने का सौदा कर चुका है। लोकल मीडिया के मुताबिक, एलएनजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) खरीदने पर बातचीत चल रही है। इतना ही नहीं, अमेरिका से 25 बोइंग विमान खरीदने पर भी विचार हो रहा है। ट्रंप सरकार से वार्ता में शामिल एक बांग्लादेशी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका उसके सैन्य उपकरण खरीदने पर भी जोर दे रहा है। अमेरिका से 6 बिलियन डॉलर का व्यापार घाटा कम करन के लिए बांग्लादेश उससे सोयाबीन और कॉटन का आयात भी बढ़ाएगा। इसके अलावा अमेरिका ने जापान पर (15 प्रतिशत), लाओस और म्यांमार पर (40 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) शुल्क लगाया है।

मध्यक्षता स्वीकार नहीं करने पर बौराए ट्रंप

पाकिस्तान के साथ जंग रोकने में ट्रंप की मध्यक्षता को भारत द्वारा स्वीकार नहीं करने पर बौराये ट्रंप ने इसके पहले बुधवार को भारत पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे है जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे। ट्रंप ने गुरुवार को भी भारत और रूस के करीबी संबंधों को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दोनों देश अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT