देश/विदेश

ट्रंप सरकार की टीम आएगी भारत, टैरिफ घटाने पर ट्रेड डील बातचीत तेज़

एक US अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के नेगोशिएटर्स की एक टीम, जिसकी लीडरशिप डिप्टी US ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर कर रहे हैं

सन्मार्ग डेस्क : एक US अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के नेगोशिएटर्स की एक टीम, जिसकी लीडरशिप डिप्टी US ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर कर रहे हैं, अगले हफ़्ते ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी रखने के लिए भारत आने का प्लान बना रही है। अधिकारी ने, जिन्होंने नाम न बताने की शर्त पर प्लान कन्फर्म किया, डेलीगेशन के दौरे के बारे में और डिटेल्स नहीं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन के साथ भारतीय सामानों पर 50 परसेंट टैरिफ कम करने के लिए एक शुरुआती डील को फाइनल करने के लिए उत्सुक है, जिससे देश की इकॉनमी के खास सेक्टर्स पर असर पड़ा है।

भारतीय कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने पिछले हफ़्ते एक इंडस्ट्री इवेंट में कहा, "हम बहुत आशावादी हैं और उम्मीद है कि हमें इस कैलेंडर साल में कोई सॉल्यूशन मिल जाएगा।" "सबसे पहले एक फ्रेमवर्क ट्रेड डील की ज़रूरत है जो रेसिप्रोकल टैरिफ को एड्रेस कर सके।" वॉशिंगटन और नई दिल्ली एक ट्रेड अंडरस्टैंडिंग पर काम कर रहे हैं जिसे कई स्टेज में लागू किया जाएगा, जिसमें पहला फेज़ भारत के प्रोडक्ट्स पर ट्रंप द्वारा लगाई गई जवाबी ड्यूटी को एड्रेस करेगा। 50 परसेंट रेट में वे चार्ज भी शामिल हैं जो US प्रेसिडेंट ने भारत के रूस से तेल खरीदने के बदले में लगाए थे।

इस साल की शुरुआत में तनाव बढ़ने के बाद, ट्रंप ने मोदी के बारे में ज़्यादा पॉजिटिव बातें की हैं और रूस से कच्चे तेल के इंपोर्ट को कम करने के उनके फैसले की तारीफ़ की है। इससे टैरिफ में संभावित राहत का रास्ता खुल गया है। ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि वह "किसी समय" भारतीय प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी कम करेंगे और दोनों पक्ष एक ट्रेड एग्रीमेंट के "काफी करीब" पहुंच रहे हैं। दोनों देशों की टीमें हाल के महीनों में कई बार मिल चुकी हैं, और नई दिल्ली में अधिकारियों ने सावधानी से उम्मीद जताई है कि एक डील होने वाली है। US भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट है, और ज़्यादा इंपोर्ट टैक्स ने टेक्सटाइल, लेदर, फुटवियर और ज्वेलरी जैसे लेबर-इंटेंसिव सेक्टर्स पर बुरा असर डाला है।

SCROLL FOR NEXT