वायरल वीडियो ग्रैब 
देश/विदेश

Viral Video: शिमला में सड़क जाम से हुआ परेशान तो नदी में उतार दी कार, देखें वीडियो

शिमला: नये साल से पहले हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। क्रिसमस के मौके पर शहर के 90 प्रतिशत से ज्यादा होटल फुल हो चुके थे। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। शिमला में पर्यटकों के घूमने के लिए एक जगह लाहौल-स्पीति भी है। क्रिसमस और नये साल को लेकर लाहौल-स्पीति वैली पर पर्यटकों की भीड़ है। जगह-जगह पर रास्ते में जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। हाल ही में लंबे समय तक जाम में फंसे रहने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी कार को रोड से चंद्रा नदी में उतार दिया और रोड पर लगे जाम को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया। शख्स के पास महिंद्रा थार थी, जो अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए जानी जाती है।

नदी की धार में उतार दी 'THAR'

दरअसल सड़क पर लंबी जाम को देखते हुए शख्स ने अपनी थार को चंद्रा नदी में उतार दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति की है। चंद्रा नदी में थार SUV चलाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया। वीडियो देखकर पुलिस ने व्हीकल का चालान काट दिया। इस मामले में जिले के SP मयंक चौधरी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी पार कर रही है। व्हीकल का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चलान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिला पुलिस ने उक्त स्थान (जहां थार को नदी में उतारा गया) पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे। बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

SCROLL FOR NEXT