देश/विदेश

Train Accident: कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ट्रेन हादसा हो गया है। यहां पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब साबरमती ट्रेन कानपुर से जा रही थी। कुछ ही दूरी पर भीमसेन स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था, जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई है। हालांकि इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतरे
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह डर गए और जान बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह और एडीएम घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे हालात का जायजा लिया, जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

SCROLL FOR NEXT