Piush goyal Piush goyal
देश/विदेश

अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता एडवांस स्टेज में : गोयल

भारत कभी अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा

नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत उन्नत चरण (एडवांस स्टेज में) में है। अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर हाल में अपने दल के साथ व्यापार वार्ता की समीक्षा के लिए भारत आए थे। दो दिवसीय बातचीत 11 दिसंबर को पूरी हुई।

गोयल ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने के मौके पर कहा,हम अमेरिका के साथ अपनी वार्ता में पहले ही उन्नत चरण में हैं। भारत अब तक ‘फाइव आइज’गठबंधन के तीन सदस्यों - ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड - के साथ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे चुका है।

खुफिया जानकारी साझा करने वाले इस नेटवर्क के पांच देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। भारत, कनाडा के साथ भी व्यापार समझौते के लिए वार्ता दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया में है। हम जल्द ही कनाडा के साथ टीओआर (संदर्भ की शर्तों) पर चर्चा शुरू करने जा रहे हैं। इससे विश्व भू-राजनीति में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व का पता चलता है।

दबाव में नहीं आने का दिया संकेत

गोयल ने साफ कहा कि भारत कभी अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका चाहता है कि उसके डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, पनीर, घी को भारत में आयात की अनुमति मिले। भारत सरकार को डर है कि अगर अमेरिकी डेयरी उत्पाद भारत में आएंगे, तो वे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसके अलावा धार्मिक भावना भी जुड़ी हुई हैं। अमेरिका में गायों को बेहतर पोषण के लिए जानवरों की हड्डियों से बने एंजाइम को उनके खाने में मिलाया जाता है। भारत ऐसी गायों के दूध को मांसाहारी दूध मानता है।

SCROLL FOR NEXT