नई दिल्ली : हाल ही में फोर्ब्स ने एक सर्वे किया जिसमें दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2781 लोगों को जगह मिली है। फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक केवल 19 साल की ब्राजीलियाई छात्रा लिविया वोइगट को विश्व की सबसे यंग बिलेनियर युवती होने का खिताब मिला है। इससे पहले यह खिताब इटली की 19 वर्ष की लड़की क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ के पास था। बता दें कि वह लिविया वोइगट से केवल दो महीने बड़ी है
आखिर कौन है लिविया वोइगट?
बता दें कि दुनिया की सबसे युवा बिलेनियर का खिताब जीतने वाली लिविया वोइगट एक बिजनेस परिवार से संबंध रखती हैं। लिविया वोइगट परिवार की कंपनी है जो बाजील की शीर्ष मोटर निर्माता कंपनियों में से एक है। WEG नाम की इस मोटर कंपनी में लिविया वोइगट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत हिस्सा है। इस कंपनी की शुरुआत लिविया वोइगट के दादा Werner Ricardo Voigt ने की थी। फोर्ब्स की मुताबिक लिविया वोइगट की कुल नेट वर्थ 1.1 बिलियन डॉलर के आसपास है। भारत के सबसे युवा अरबपति कौन हैं? जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ का नाम भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर है। इसके अलावा दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट सचिन और बिन्नी बंसल को भी भारत के सबसे युवा अरबपति का खिताब मिला है। सावित्री जिंदल हैं भारत की सबसे अमीर महिलाफोर्ब्स द्वारा जारी की गई बिलेनियर्स की लिस्ट में करीब 200 भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है। मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उभरे हैं, वहीं जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला बन गई है। नेट वर्थ 35.5 बिलियन डॉलर है।