देश/विदेश

मजाक है ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा : मल्लिकार्जुन खरगे

सभी वजीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती की है

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों की छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की संख्या में कथित गिरावट को लेकर आरोप लगाया कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा कमजोर वर्गों के अरमानों का मजाक उड़ाता है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक चार्ट साझा किया जिसमें उल्लेख है कि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के लाभार्थियों में भारी गिरावट आई है। खरगे ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री को संबोधित एक पोस्ट में कहा, ‘नरेंद्र मोदीजी, देश के एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं की छात्रवृत्तियों को आपकी सरकार ने हथियाने का काम किया है।’ उन्होंने दावा किया कि ये शर्मनाक सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सभी वजीफों में मोदी सरकार ने लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती तो की है, साथ ही औसतन साल-दर-साल 25 प्रतिशत फंड भी कम खर्च किया है। खरगे ने सवाल किया कि जब तक देश के कमजोर वर्ग के छात्रों को अवसर नहीं मिलेगा, उनके हुनर को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियां कैसे बढ़ा पाएंगे?

SCROLL FOR NEXT