कर्नाटक - आम लोगों के लिए महंगाई से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। डेयरी कंपनी ने दूध की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह बढ़ोतरी केवल 1 या 2 रुपये की नहीं बल्कि सीधे 4 रुपये की है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ने 27 मार्च गुरुवार को अपने ब्रैंड नंदिनी के नाम से बेचे जाने वाले दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
बढ़ गए दूध और दही के रेट
इस बढ़ोतरी के बाद कर्नाटक में टोन्ड मिल्क की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले यह 42 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं होमोजेनाइज्ड दूध की कीमत अब बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जो पहले 43 रुपये थी। गाय के दूध में भी 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद गाय के दूध का रेट 50 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इतने ही नहीं दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने के साथ साथ कंपनी ने 50 रुपये वाली दही की कीमत भी बढ़ाकर 54 रुपये कर दी है। आपको बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन पूरे कर्नाटक के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी दूध की बिक्री करता है।