नयी दिल्ली : देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 391 नये मामले सामने आये, जिसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गयी। पिछले 24 घंटे में छह और संक्रमितों की मौत हुई है।
हर दिन करीब 400 नये मामले आ रहे, 5-6 मौत हो रही
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है। कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्र ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित कर रहा है और सभी राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,133 हो गयी है और पिछले 24 घंटों में छह और संक्रमितों की मौतें हुई हैं। देश में कोरोना वायरस के हर दिन करीब 400 नये मामले सामने आ रहे और 5-6 मरीजों की मौत हो रही है। शनिवार को केरल में 3, कर्नाटक में 2 और तमिलनाडु में कोरोना से एक मौत हुई है।
अब तक 5500 संक्रमण मुक्त हुए
मंत्रालय के अनुसार देश में गत जनवरी से कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें 5500 संक्रमण मुक्त हो गये हैं। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण थे और वे घर पर ही उपचार के बाद ठीक हो गये। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से 65 लोगों की मौत होने की सूचना है। 22 मई तक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 257 थी।
किस राज्य में कितने सक्रिय मामले
केरल में कुल 1950 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली में 892 सक्रिय मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 681 सक्रिय मामले हैं। बिहार में कोरोना के मामले 49 हो गये हैं। गुजरात में 822 सक्रिय मामले, हरियाणा में 102 केस, आंध्र प्रदेश में 86 मामले, मध्य प्रदेश में 39 मामले, राजस्थान में 132 मामले, तमिलनाडु में 194 मामले, उत्तर प्रदेश में 219, बंगाल में 693 कोरोना के मामले सामने आये हैं। उत्तराखंड में 9 कोरोना मरीज सामने आये हैं। पुड्डुचेरि में 15 मामले हैं।