नई दिल्ली : आज के समय में बच्चों को खिलौने और दोस्तों के साथ समय बिताने से ज्यादा मोबइल देखते रहने की आदत होती है। ये अक्सर बहस का मुद्दा बनता है कि आखिर ये जनरेशन जा कहां रही है। बच्चे परिवार और दोस्तों से ज्यादा महत्व मोबाइल और कंप्यूटर जैसी चीजों को देने लगे हैं। कई लोग इसके लिए बच्चों को डांटते फटकारते हैं। वहीं कई लोग सोशल मीडिया पर नए पेरेंट्स को टिप देते हैं कि कैसे बच्चों को फोन से दूर रखा जाए। इधर, हाल में एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी 5 साल की पोती को मोबाइल फोन देखने से रोकने के लिए जो किया वह थोड़ा अजीब ही है। कई लोगों को इस पर हंसी आ रही है लेकिन कई लोग बुरी तरह भड़क भी गए हैं।
क्या है मामला ?
दरअसल, चीन के शांक्सी प्रांत के इस बुजुर्ग ने कार के एक सफर के दौरान अपनी पोती को लगातार मोबाइल पर गेम खेलते देखा तो उन्हें उसे रोकने का एक आइडिया सूझा। कार में एक नया डॉग कोन था और उन्होंने उसे ही बच्ची के गले में लपेट दिया जिससे वह नीचे मोबाइल को देख ही नहीं पा रही थी। बता दें कि डॉग कोन कुत्तों को उनके घाव चाटने से रोकने के लिए उनके गले में लपेटा जाता है। बच्ची का वीडियो वायरल हुआ तो युआन नाम की उसकी मां ने कहा कि ये कोन नया था लेकिन बच्ची बार- बार कह रही थी कि ये कुत्ते का है और गुस्से में कार से उतरने को तैयार नहीं थी। युआन ने ये भी बताया कि ये आइडिया कारगर था और बेटी की फोन का लत कम हुई है। वो जब भी फोन यूज करने की कोशिश करती है तो हम उसके गले में यही कोन लगा देते हैं।