देश/विदेश

हलवा समारोह के साथ बजट 2026-27 की फाइनल तैयारी शुरू

1 फरवरी को संसद में पेश होगा आम बजट

अंजलि भाटिया

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आम बजट 2026-27 की तैयारियों के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में पारंपरिक हलवा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मौजूद रहे। हलवा समारोह के साथ ही बजट तैयार करने से जुड़े अधिकारियों का ‘लॉक-इन’ शुरू हो गया है। अब बजट पेश होने तक ये अधिकारी बाहरी संपर्क से पूरी तरह कट जाएंगे। केंद्रीय बजट 2026-27 को 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा।

समारोह के दौरान वित्त मंत्री के साथ वित्त मंत्रालय के सभी विभागों के सचिव और बजट निर्माण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का निरीक्षण भी किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पूरी बजट टीम को शुभकामनाएं देते हुए समयबद्ध और गोपनीय प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया। सरकार ने बताया कि इस बार भी बजट से जुड़े सभी अहम दस्तावेज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट), डिमांड फॉर ग्रांट्स और वित्त विधेयक जैसे दस्तावेज यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा और एंड्रॉइड व iOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकेगा।

बजट से जुड़े दस्तावेज www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, ये दस्तावेज वित्त मंत्री के संसद में बजट भाषण पूरा करने के बाद ही सार्वजनिक किए जाएंगे। हलवा समारोह को हर साल बजट प्रक्रिया की पारंपरिक शुरुआत माना जाता है। इसके जरिए सरकार यह संकेत देती है कि बजट अब अंतिम रूप लेने की प्रक्रिया में पहुंच चुका है और देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला दस्तावेज जल्द ही संसद के पटल पर होगा।

SCROLL FOR NEXT