नई दिल्ली : कई लोगों के लिए 50 हजार रुपये महीने की सैलरी भी नहीं होती। लेकिन अगर हम कहें कि दिल्ली में 50 हजार रुपये तक कमाना बहुत आसान है तो ? यकीन नहीं हुआ ना ? 50 हजार रुपये तक आसानी से कमाने का मौका दे रही है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस। उसने नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, इसके तहत केवल यातायात नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट करनी होगी और उसके बदले में आपको मिल सकते हैं पूरे 50 हजार रुपये तक। इससे न केवल ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को सबक मिलेगा, बल्कि परिवहन भी अधिक सुरक्षित होगा। पुलिस विभाग अवैध पार्किंग, गलत साइड ड्राइविंग, ट्रैफिक लाइट कूदना और अन्य उल्लंघनों की रिपोर्ट करने वालों को पुरस्कार भी देगा।
दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए 2015 में दिल्ली ट्रैफिक प्रहरी ऐप लॉन्च किया था। तब से यह कम उपयोग हो रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इसका उपयोग बढ़ाने और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए इसे नए अवतार में उतारा है। इस ऐप की मदद से कोई भी नागरिक खतरनाक ड्राइविंग, आक्रामक व्यवहार, अवैध पार्किंग, असुरक्षित ओवरटेकिंग, गलत साइड ड्राइविंग और लाल बत्ती की अनदेखी सहित अन्य यातायात अपराधों की रिपोर्ट कर सकते हैं। यूजर्स को बस ऐप का इस्तेमाल करते एक फोटो या एक वीडियो रिकॉर्ड करना होगा और ऐप पर अपलोड कर देना होगा। पुलिस उसकी जांच करेगी और सही पाए जाने पर नकद पुरस्कार व अन्य प्रोत्साहन दिए जाएंगे।
ट्रैफिक प्रहरी ऐप का उपयोग
इसे आप प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल करते रजिश्ट्रेशन कर सकते हैं। इस ऐप में आपको उल्लंघन के स्पष्ट फोटोग्राफिक या वीडियो साक्ष्य कैप्चर या अपलोड करें, सटीक समय और स्थान की सही डिटेल्स को डालना होगा। ऐप के जरिए से अपनी रिपोर्ट जमा कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस उल्लंघन पाए जाने पर सत्यापन करेगी और जुर्माना जारी करेगी।
कितना मिलेगा पुरस्कार ?
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जागरूक नागरिकों को मासिक नकद पुरस्कार देकर सम्मानित कर रही है। यूजर्स के जरिए सबमिट की गई रिपोर्टों की संख्या के आधार पर पुरस्कारों में पहले स्थान के लिए 50,000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 25,000 रुपये, तीसरे स्थान के लिए 15,000 रुपये और चौथे स्थान के लिए 10,000 रुपये शामिल है।