पटना - मंगलवार सुबह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने, जब उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। अब बच्चे का नामकरण भी कर दिया गया है। तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज लालू यादव रखा गया है, और यह नाम उनके दादा लालू प्रसाद यादव ने रखा है।
संस्कृत का शब्द है इराज
'इराज' एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ फूल, प्रसन्नता, या जलज जैसे कई रूपों में होता है। यह नाम महाबली हनुमान का एक रूप भी माना जाता है और कामदेव के एक स्वरूप के तौर पर भी इसका उल्लेख होता है। सनातन परंपरा में मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने नवजात बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की और 'जय हनुमान' लिखकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। तेजस्वी यादव पहले से एक बेटी के पिता हैं, जिसका नाम 'कात्यायनी' लालू प्रसाद यादव ने रखा था। यह नाम चैत्र नवरात्र की षष्ठी के दिन जन्म लेने के कारण रखा गया था।
अब बेटे के नाम 'इराज' के साथ 'लालू' जोड़कर लालू प्रसाद ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि यह बच्चा भविष्य में उनके राजनीतिक वंश का उत्तराधिकारी हो सकता है। यह नामकरण दक्षिण-पश्चिम भारत की उस परंपरा से अलग है, जिसमें व्यक्ति के नाम के साथ पिता, दादा और कुल का नाम जुड़ता है। हालांकि 'इराज' शब्द सुनने में कुछ लोगों को अरबी या उर्दू मूल का लग सकता है, क्योंकि ये भाषाएं एक ही भाषा-परिवार से आती हैं और उर्दू आमतौर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बोली जाती है, लेकिन इस नाम की जड़ें संस्कृत में ही हैं।