देश/विदेश

जयपुर में ट्रैक्टर से शिक्षक की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की

पुलिस ने बताया कि जयपुर के माधोराजपुरा सब-डिवीजन में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मदद कर रही 26 साल की एक टीचर को बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया।

जयपुर : पुलिस ने बताया कि जयपुर के माधोराजपुरा सब-डिवीजन में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मदद कर रही 26 साल की एक टीचर को बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया। ट्रैक्टर पर आरोप है कि वह गैर-कानूनी तरीके से बजरी ले जा रहा था। माधोराजपुरा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) चंदर भान ने कहा, "यह हादसा तब हुआ जब मृतक स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के सर्वे के लिए डाबिच गुर्जरन गांव जा रही थी। आरोपी फरार हो गया।"

पुलिस ने बताया कि मृतक फोरंता चौधरी चाकसू के एक सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास की टीचर थीं और इस महीने की शुरुआत में उन्हें माधोराजपुरा के BLO की असिस्टेंट के तौर पर अपॉइंट किया गया था।

भान ने कहा, "बुधवार को, वह गांव पहुंचने के लिए माधोराजपुरा इलाके से गुजर रही थीं, जबकि टोंक से आ रहे ट्रैक्टर ने पुलिस चेक-पोस्ट से बचने के लिए माधोराजपुरा से शॉर्ट-कट ले लिया।" उन्होंने आगे कहा कि ऐसे भारी वाहन अक्सर पकड़े जाने से बचने के लिए गैर-कानूनी तरीके से धूल भरी गांव की सड़क पार करते हैं।

हादसे के बाद, ड्राइवर मौके से भाग गया। भान ने कहा, “ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। हम मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं।” भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “पीड़िता के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। आगे की जांच चल रही है।”

इस बीच, गुरुवार सुबह गांव वालों ने माधोराजपुरा में एक लोकल स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के साथ-साथ चौधरी के परिवार वालों के लिए ₹5,000,000 मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

माधोराजपुरा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) राजेश मीणा ने कहा, “हमने प्रदर्शनकारियों से बात की, जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया। हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत उचित मुआवजा देगी। शिक्षा विभाग इस मामले को देखेगा। हमने पुलिस को रात में पूरे इलाके में चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है ताकि बजरी के ऐसे अवैध ट्रांसपोर्ट पर बेहतर जांच हो सके।”

SCROLL FOR NEXT