देश/विदेश

लाल किला धमाके के बाद J&K के लोगों पर बढ़ा शक, बाहर जाना हुआ मुश्किल : उमर

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में जाने को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि कुछ लोगों की हिंसक हरकतों के लिए उन सभी को शक के दायरे में देखा जा रहा है।

दिल्ली : दिल्ली के लाल किले इलाके में हुए कार धमाके, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी, के एक हफ़्ते बाद, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में जाने को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि कुछ लोगों की हिंसक हरकतों के लिए उन सभी को शक के दायरे में देखा जा रहा है।

न्यूज़ एजेंसी PTI ने उमर अब्दुल्ला के हवाले से बताया, "मौजूदा हालात में, शायद माता-पिता अपने बच्चों को बाहर भेजना पसंद नहीं करेंगे। जब हमें हर तरफ़ से शक की नज़रों से देखा जाता है, जब किसी और के काम के लिए हमें बदनाम करने की कोशिश की जाती है, जब कुछ लोगों के किए की वजह से सबको फंसाने की कोशिश की जाती है, तो यह साफ़ है कि हमारे लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।"

J&K के मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली में जो हुआ (लाल किले के पास कार धमाका) उसके लिए कुछ लोग ज़िम्मेदार हैं, लेकिन यह सोच बनाई जा रही है कि हम सब इसके लिए ज़िम्मेदार हैं और हम सब इसका हिस्सा हैं।" अपने विचार शेयर करते हुए, अब्दुल्ला ने कहा कि वह भी दिल्ली में J&K रजिस्ट्रेशन वाली अपनी गाड़ी निकालने से पहले दो बार सोचते हैं।

“आजकल, दिल्ली में J&K रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी चलाना भी जुर्म माना जा रहा है। जब मेरे साथ ज़्यादा सिक्योरिटी वाले नहीं होते, तो मैं खुद सोचता हूँ कि मुझे अपनी गाड़ी निकालनी चाहिए या नहीं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि कोई मुझे रोककर पूछेगा कि मैं कहाँ से हूँ और वहाँ क्यों आया हूँ,” उन्होंने आगे कहा।

SCROLL FOR NEXT