नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 6210.72 करोड़ रुपये के ऋण में हेराफेरी की।
सुबोध कुमार गोयल को 16 मई 2025 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली स्थिति आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर बैक ऋण देने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने कंकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) को बैंकिंग नियमों की अनदेखी करते हुए ऋण दिया और उसके बदले भारी भरकम रिश्वत ली थी।