देश/विदेश

भारत में 3,000 रुपये में अनलिमिटेड डेटा देगा Starlink

जल्द ही भारत में अपनी सर्विस शुरु करेगा Starlink

नई दिल्ली - Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की फाइनल मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल आ रहा है कि भारत में इसकी कीमतें कम होंगी या ज्यादा होगी। बीते समय में आई कई रिपोर्ट्स में ये अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में स्टारलिंक सस्ता हो सकता है७ लेकिन जो जानकारी सामने आई है, वो आपको चौंका सकती है। Starlink का टैरिफ प्लान भारत में भी वैसा ही रहने वाला है जैसा कि इसके पड़ोसी देशों बांग्लादेश और भूटान में है। इसका मतलब अगर आप Starlink का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो पहले आपको लगभग 33,000 रुपये सिर्फ डिवाइस के लिए चुकाने होंगे। इसके बाद अनलिमिटेड डेटा का मंथली प्लान 3,000 रुपये से शुरू हो सकता है। 

भारत में क्या खास होगा Starlink का प्लान ?

भारत में भी स्टारलिंक का डिवाइस करीब 33,000 रुपये का ही आएगा। 3,000 रुपये प्रति महीने में अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। जो नए यूजर्स होंगे उन्हें 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा। अगले महीने से तय किया गया खर्च चुकाना होगा। सर्विस की शुरुआत स्पेक्ट्रम आवंटन के 1-2 महीने के भीतर होगी। एलन मस्क गांव और दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का बड़ा वादा कर रहे हैं।

सस्ते की उम्मीद न करें

भारतीय कस्टमर्स उम्मीद कर रहे थे कि यहां लोकल टेलीकॉम कंपनियों की तरह Starlink भी कम कीमत पर सर्विस देगी। लेकिन सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस फिलहाल महंगी ही रहने वाली है। हालांकि जिन इलाकों में इंटरनेट बिल्कुल नहीं है, वहां Starlink एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। बांग्लादेश और भूटान में स्टारलिंक की डिवाइस की कीमत 33 हजार रुपये है। इन पड़ोसी मुल्कों में मंथली अनलिमिटेड डेटा प्लान 3 हजार रुपये में दिया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT