देश/विदेश

सड़क पर घूमता मिला किसी का पालतू कुत्ता, रतन टाटा ने पोस्ट शेयर कर …

नई दिल्ली : रतन टाटा सिर्फ डॉग लवर ही नहीं बल्कि हमेशा से पशु अधिकारों के बड़े समर्थक रहे हैं। आवारा और घायल कुत्तों की सुरक्षा और आश्रय के उनके प्रयास अक्सर चर्चा का विषय रहे हैं। अब उन्होंने मुंबई की सड़कों पर पाए गए एक कुत्ते के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। कुत्ते के मालिक (क्योंकि उसके गले में पट्टा था) से जुड़ने की कोशिश में, कुत्ते की तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है।
कुत्ता बुधवार रात को सायन अस्पताल के पास पाया गया और फिलहाल उसकी देखभाल की जा रही है। उनके पोस्ट कैप्शन में लिखा है, "मेरे ऑफिस को कल रात मुंबई के सायन अस्पताल में एक खोया हुआ कुत्ता मिला। अगर वो आपका कुत्ता है या आपके पास उसका कोई पता है, तो कृपया स्वामित्व के कुछ सबूत के साथ reportlostdog@gmail.com पर ईमेल करें। इस बीच, वह हमारी देखभाल में है और उसकी देखभाल की जा रही है। उसके घावों का इलाज किया गया है।"

SCROLL FOR NEXT