जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। बताया जाता है कि चार आतंकियों को इलाके में घेर लिया गया है। वॉइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई।
अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। वॉइट नाइट कोर ने कहा कि अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गयी।