देश/विदेश

पुतिन के भारत दौरे के मद्देनजर दिल्ली में कई यातायात मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध, जान ले वैकल्पिक मार्ग

पुतिन के दौरे पर दिल्ली में कई मार्ग बंद, पुलिस ने जारी की वैकल्पिक रास्तों की सूची

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी करके कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को मध्य दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध हैं और कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। दिल्ली में अपने कार्यक्रमों के तहत पुतिन के राजघाट, भारत मंडपम, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन सहित अन्य स्थानों पर जाने की उम्मीद है।

यात्रियों को हो रही है परेशानी

दफ्तर जाने वाले लोगों और यात्रियों को मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, जनपथ रोड, प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ चौक आदि पर यातायात परिवर्तन का सामना करना पड़ेगा। परामर्श के अनुसार, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट, आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, हनुमान सेतु वाई प्वाइंट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, सलीम गढ़ फ्लाईओवर बाईपास, एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग से हनुमान सेतु, कश्मीरी गेट, विकास मार्ग और आईपी मार्ग पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा। इसमें कहा गया है कि इस दौरान हनुमान सेतु की ओर जाने वाली एमजीएम प्रगति मैदान सुरंग बंद रहेगी और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया है।

पार्किंग स्थान निर्धारित

इसमें कहा गया है, ‘‘गाड़ियां केवल निर्दिष्ट क्षेत्रों में ही खड़ी की जा सकेगी।’’ परामर्श के अनुसार, शुक्रवार को बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर हनुमान सेतु-शांति वन से राजघाट, आईपी फ्लाईओवर से प्रगति मैदान सुरंग तक और निषाद राज मार्ग तथा आईपी मार्ग पर गाड़ियां खड़ी करने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इन हिस्सों पर खड़े वाहनों को उठा लिया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। सुबह 10 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

इन मार्गो को करे avoid

परामर्श में वंदेमातरम मार्ग से साइमन बोलिवर मार्ग, आरए कौटिल्य मार्ग, सैन मार्टिन से मानस क्रॉसिंग, सैन मार्टिन से एबीएचएम क्रॉसिंग, सैन मार्टिन से अभय क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद रोड और आरए रेल भवन तक मार्ग परिवर्तन की सूची दी गई है।

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, इस अवधि के दौरान जिन मार्गों से बचने की सलाह दी गयी है, उनमें सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रीसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड शामिल हैं जबकि सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों में डीडीयू मार्ग, आसफ अली रोड, मौलाना आजाद रोड, के कामराज मार्ग, रायसीना रोड और रफी मार्ग शामिल हैं।

इन मार्गो पर विशेष निगरानी

परामर्श में यह भी कहा गया है कि जनपथ रोड, आर ए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आर ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड और डब्ल्यू प्वाइंट पर पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किसी भी वाहन को रुकने या खड़े करने की अनुमति नहीं होगी। अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच जनपथ रोड, आर ए विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, आर ए मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और यात्रा की योजना पहले से बनाएं विशेषकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने के लिए।

SCROLL FOR NEXT