नारायणपुर - छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक बड़ा अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक बड़े समूह को घेर लिया है। यह मुठभेड़ बुधवार सुबह से चल रही है और अब तक 28 से अधिक माओवादियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
मुठभेड़ जाटलूर इलाके में हो रही है और अब तक शुरुआती जानकारियां ही सामने आई हैं। ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी की टीमें – नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव से – अबूझमाड़ में अभियान के लिए भेजी गईं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और घटना की जांच चल रही है।
बीजापुर में 5 नक्सली मारे गए
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 नक्सली मारे गए थे। यह मुठभेड़ एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी, जिसे सुरक्षा बलों ने शुरू किया है। इलाके में अब भी तलाशी और मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ – इन तीनों राज्यों से हजारों जवान शामिल हैं और ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।