यरुशलम : भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था युद्धग्रस्त इजराइल से रवाना होकर भारत पहुंच चुका है। 14 अक्टूबर को इजराइल और हमास के मध्य जारी संघर्ष के बीच दो बच्चों समेत 235 भारतीय नागरिकों के दूसरे जत्था आज भारत पहुंच चुका है। भारत ने 7 अक्टूबर को गाजा से हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए गुरुवार को 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया था।
विदेश राज्यमंत्री ने किया भारतीयों का स्वागत
बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार(14 अक्टूबर) को कहा कि 235 नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंच चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं। विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर इजराइल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया।
हमले की वजह से फंसे भारतीय
बता दें कि भारतीयों को ले जाने वाले विमान ने 13 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर दो मिनट पर उड़ान भरी। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों की निकासी कल भी जारी रहेगी। भारतीय दूतावास ने 'एक्स' के माध्यम से बताया कि 'दूतावास ने आज विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों को ईमेल किया है। अन्य पंजीकृत लोगों को बाद की उड़ानों के लिए संदेश भेजे जाएंगे।' बार-इलान विश्वविद्यालय में शोधकर्ता साफेद ने 'ऑपरेशन अजय' के लिए भारत सरकार का आभार जताया है। इज़राइल से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए पहली विशेष उड़ान बृहस्पतिवार देर शाम को बेन गुरियन हवाई अड्डे से 211 वयस्कों और एक बच्चे को लेकर रवाना हुई और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची। मिशन के डेटाबेस में सभी भारतीयों को पंजीकृत करने के लिए भारतीय दूतावास द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद यात्रियों को 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर चुना गया है और उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है। इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जिनमें छात्र, आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी शामिल हैं।
अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
गत शनिवार को हमास के आतंकियों ने जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजराइल में हमला कर दिया था। जिसके बाद वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को निकालने की जरूरत पड़ी। हमास के हमले में इज़राइल में 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि इज़राइल के जवाबी हवाई हमलों में गाजा में 1,530 से अधिक लोग मारे गए हैं। इज़राइल ने दावा किया है कि इज़राइल के अंदर लगभग 1,500 हमास आतंकी भी मारे गये हैं।