देश/विदेश

ISIS के निशाने पर था RSS का लखनऊ दफ्तर

गुजरात ATS का दावा, दिल्ली को भी दहलाने की थी तैयारी

नयी दिल्ली : गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने रविवार को ISIS के 3 आतंकवादियों को धर दबोचा था। ये आतंकवादी हथियार के आदान प्रदान के लिए गुजरात पहुंचे थे। ATS ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों की पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद (हैदराबाद का रहने वाला), आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहैल (दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले) के रूप में हुई है। ATS के मुताबिक, तीनों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में कई संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी। सोमवार को उनसे पूछताछ में पता चला कि इनके निशाने पर लखनऊ का RSS ऑफिस और दिल्ली की आजादपुर मंडी थी।

RSS दफ्तर की रेकी की गई थी

गुजरात ATS के सूत्रों ने सोमवार को दावा किया कि रविवार को गिरफ्तार ISIS आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की फिराक में थे। उनके निशाने पर लखनऊ RSS का कार्यालय था। यहां एक बड़े आतंकवादी हमले की तैयारी थी। तीनों की दिल्ली के आजादपुर मंडी में बड़ी तबाही मचाने का भी योजना थी। ATS ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों आतंकवादियों ने लखनऊ के RSS दफ्तर की रेकी की थी। दोनों आतंकवादियों ने दिल्ली के आजादपुर मंडी की भी रेकी की थी।

इनके पास से क्या मिला

ATS के DIG ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में आंध्र प्रदेश के डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सईद (35) ने चीन से MBBS की डिग्री हासिल की थी। बाकी के 2 आतंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आजाद सुलेमान शेख (20) शामली का रहने वाला है और मोहम्मद सुहेल सलीम खान, (23) लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। इनके पास से 2 ग्लॉक पिस्टल, बेरेटा पिस्टल, 30 राउंड कारतूस और कैस्टर ऑयल (रिसिन बनाने के लिए) बरामद हुआ।

पूछताछ में कई खुलासे

डॉ. मोहिउद्दीन सईद को 17 नवंबर तक रिमांड मिली है। उससे विस्तृत पूछताछ में पाकिस्तानी हैंडलर का लिंक मिला। यह गिरफ्तारी इस साल ATS की चौथी बड़ी कार्रवाई है।जनवरी में AQIS के 5, मई में 4 श्रीलंकाई ISIS उग्रवादी पकड़े गये थे।

कश्मीरी डॉक्टर और अल फलाह विश्वविद्यालय के शिक्षक मुजम्मिल शकील द्वारा किराए पर लिए गए लॉज के कमरे का दृश्य, जहां फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक, जिसके अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है, और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया

SCROLL FOR NEXT