हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य में गायों की रक्षा के लिए एक विस्तृत नीति बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने विशेष मुख्य सचिव (पशुपालन) सब्यसाची घोष, प्रधान सचिव (धर्मस्व) शैलजा रमैयार और कृषि सचिव रघुनंदन राव का तीन सदस्यीय दल गठित किया है।
अधिकारियों की समिति ‘गोशालाओं’ की स्थापना पर गहन अध्ययन करेगी तथा गायों की सुरक्षा के लिए नीतियों का अध्ययन करने के वास्ते अन्य राज्यों का भी दौरा करेगी। मुख्यमंत्री ने हाल ही में गोशालाओं में श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में दान की गयी गायों की जगह की कमी व अन्य कारणों से मौत होने की घटनाओं पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य में चार स्थानों पर आधुनिक सुविधाओं के साथ गोशाला बनाने का निर्देश दिया।