शिलांग/इंदौर : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को पत्नी सोनम रघुवंशी के उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया है कि पत्नी सोनम ने ही भाड़े के हत्यारे बुलाकर मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी। हालांकि, सोनम के पिता ने अपनी बेटी के बेगुनाह होने का दावा किया है जबकि राजा के भाई ने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को 4 आरोपियों उत्तर प्रदेश के ललितपुर के आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22), मध्यप्रदेश के इंदौर से राज सिंह कुशवाहा (21) सागर जिले से आनंद कुर्मी (23) को गिरफ्तार किया है। जानकारी हो कि राजा (29) और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था। राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे।
सोनम के पिता ने की एसआईटी जांच की मांग : वहीं, इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि मेरी बेटी 100 प्रतिशत बेगुनाह है। हम इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस मेरी बेटी के बारे में गलत बयान दे रही है क्योंकि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है। इससे पहले शुक्रवार को सोनम के परिवार ने मेघालय पुलिस की जांच से असंतुष्टि जताते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया। इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। देवी सिंह ने कहा कि राज कुशवाह नाम का एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान से जुड़ा है और परसों तक वह उनके गोदाम पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि कुशवाह का नाम मेरी बेटी सोनम के साथ गलत तरह से जोड़ा जा रहा है।
भाई ने कहा दोषी साबित हुई तो मिले कड़ी सजा :
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम ने उसके भाई गोविंद को कल देर रात वीडियो कॉल किया था। इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन करके सोनम के इस प्रदेश में होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब तक भाड़े के कथित हत्यारों का सोनम से आमना-सामना नहीं कराया जाएगा, तब तक हम इस बात को नहीं मान सकते कि सोनम ने सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराई थी। हालांकि, रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में दोषी पाई जाती है तो उनके परिवार की मांग है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
तीन लोगों के साथ देखे गये थे रघुवंशी दंपत्ति :
इससे पहले मावलखियात में एक पर्यटक गाइड अल्बर्ट पडे ने रघुवंशी और उनकी पत्नी को लापता होने के दिन पहले तीन लोगों के साथ देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते समय तीन लोगों के साथ दंपति को देखा था। गाइड ने बताया कि उसने दंपति को पहचान लिया क्योंकि उसने पिछले दिन उनसे नोंगरियात में लोकप्रिय ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रखा। ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ मेघालय में पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक रूप से बना पुल है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। गाइड ने यह भी बताया कि दंपति के साथ आए तीनों लोग हिंदी में बात कर रहे थे जो दिखाता है कि वे स्थानीय लोग नहीं थे।