राजा रघुवंशी, पत्नी सोनम और आरोपी राज कुशवाहा 
देश/विदेश

रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और उसके परिचितों, टैक्सी चालक से पूछताछ

सोनम का भाई अपराध निरोधक शाखा के दफ्तर के बाहर नजर आया सोनम का भाई

इंदौर : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने गुरुवार को दो मुख्य आरोपियों-सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों के साथ ही एक टैक्सी चालक से पूछताछ की, जिस पर सोनम को हत्याकांड के बाद इंदौर से उत्तर प्रदेश ले जाने का संदेह है। चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद गुरुवार को स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई। इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे।

संदिग्ध सूटकेस की जांच : एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी पत्नी सोनम से जुड़ी जांच में शिलांग पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया। पुलिस की टीम सोनम के मायके पहुंची। वहां एक संदिग्ध सूटकेस की जांच की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने यह सूटकेस पहले अपने मायके से ससुराल ले जाया था और फिर वही सूटकेस मायके वापस ले आई थी। पुलिस को शक हुआ कि इसमें कुछ अहम सबूत हो सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उस सूटकेस से कुछ मिला या नहीं। इस पर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ज्योतिषी का दावा ः सोनम समलैंगिक है

राजा हत्याकांड को लेकर राजा के परिवार से जुड़े एक ज्योतिषी अजय दूबे ने दावा किया है कि सोनम समलैंगिक है। ज्योतिषी अजय दूबे ने बताया कि राजा की हत्या में एक और महिला का हाथ है। वो महिला सोनम की सहेली भी हो सकती है। ज्योतिषी ने ये भी दावा किया है कि सोनम के उस महिला के साथ समलैंगिक संबंध भी हो सकते हैं।

इतना ही नहीं ज्योतिषी अजय दूबे ने इस बात का भी दावा किया है कि अगर राजा के परिवार ने पहले से राजा की मृत्यु योग की जानकारी दी होती तो उसका उपाय किया जाता और राजा की मृत्यु नहीं हुई होती।

SCROLL FOR NEXT