देश/विदेश

दिल्ली में बारिश की तबाही, 4 मृत, उड़ानें बाधित

सैकड़ों विमानों के परिचलान में देर

नई दिल्ली : शुक्रवार की सबुह एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश और करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा चली तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई। इस भयंकर बरसात के कारण जहां कई इलाकों में पेड़ उखड़ गये, यातायात अवरुद्ध हुआ, उड़ानें बाधित हुईं, वहीं दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत की भी सूचना है।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव हो गटा, वहीं सड़कों पर गाड़ियां खराब हो गयीं। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। बरसात के दौरान लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है साथ ही कहा गया है कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (2 मई) की सुबह से ही मौसम काफी खराब हो गया। पहले तेज हवाएं और आंधी आई और इसके बाद काफी देर तक मूसलधार बारिश ने सड़कों का हाल खराब कर दिया।

जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने द्वारका में हुई चार लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा,‘खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बरसात के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुःखद मौत और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना अत्यंत व्यथित करने वाली है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।’

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा,‘यह बारिश सिस्टम के लिए अलार्म है। 10-15 साल से दिल्ली का प्रशासन सोया रहता था। अरविंद केजरीवाल शीशमहल में साउंड प्रूफ घर में सो रहे होंगे उन्हें नहीं पता होगा कि कहां पेड़ गिरा है? मुझे याद नहीं आता कि इससे पहले दिल्ली का कोई भी विधायक या मुख्यमंत्री सड़कों पर उतरा था। आज की सरकार जनता की सरकार है, एक मिनट भी खाली बैठने वाली नहीं है। अगर जनता को कोई दिक्कत होगी, तो हमारा पूरा प्रशासन दिल्ली की जनता की परेशानी दूर करेगा।’

बारिश दिखा रही सरकार की लाचारी : गोपाल राय

आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘अब तो ये जग जाहिर है दिल्ली सरकार को भाजपा के ‘चार इंजन’ खींच रहे हैं। बावजूद दिल्ली में हुई जरा देर की बारिश से सभी सड़कें लबालब भर गयीं। दिल्ली में जगह-जगह से आ रही जल भराव की तस्वीरें चारों इंजन पर रेंग रही भाजपा की दिल्ली सरकार की लाचारी को दर्शा रही है।’

उड़ानों के बदले रास्ते

दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश एवं तेज हवा चलने के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा और 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली हवाई अड्डे आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 को नुकसान पहुंचा। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.’ ने बताया कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उसने सुबह 5ः20 बजे ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे दल सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित हो सके।’

‘एअर इंडिया’ ने भी कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है। कंपनी ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो।’ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ान संचालित होती हैं।

SCROLL FOR NEXT