नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यलय (डीयू) का दौरा किया और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के छात्रों के साथ बातचीत की।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित संवाद सत्र में कई कॉलेजों और विभागों के छात्र शामिल हुए। डूसू के एक बयान में कहा गया है कि छात्रों के साथ बातचीत करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक भागीदारी और समावेशी शैक्षणिक स्थानों के महत्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेस नेता ने छात्रों के साथ जाति-आधारित भेदभाव, संकाय पदों और शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हाशिए पर रहने वाले समुदायों के प्रतिनिधित्व की कमी और शीर्ष बहुराष्ट्रीय निगमों में भर्ती से ‘उन्हें अलग रखे जाने’ पर चिंता जतायी।
राहुल गांधी ने छात्रों से बाबासाहेब बी आर आंबेडकर के ‘शिक्षित करो, आंदोलन करो और संगठित हो’ के संदेश से प्रेरणा लेने की अपील की। पिछले हफ्ते, राहुल गांधी ने अपने ‘शिक्षा न्याय संवाद’ अभियान के तहत बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से मुलाकात की थी। आधिकारिक अनुमति के बिना आयोजित इस कार्यक्रम के कारण राहुल गांधी और 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गयी थीं।