देश/विदेश

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया।

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। X पर बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्टर के निधन से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है।

मोदी ने X पर लिखा,
“धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक शानदार एक्टर जिन्होंने अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाई। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं। ओम शांति,”

दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का सोमवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल को सोमवार दोपहर मुंबई में एक श्मशान घाट के बाहर मीडिया ने देखा। यह तब हुआ जब परिवार धर्मेंद्र को खराब सेहत के कारण अस्पताल से घर वापस लाया था।

इस पुराने एक्टर का करियर छह दशकों तक शानदार रहा, जिसमें उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर रोमांटिक लीड और यहां तक ​​कि पुराने नेताओं के रोल भी किए। धर्मेंद्र ने 1960 में 24 साल की उम्र में दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन 1965 में फिल्म हकीकत से उन्हें पहचान मिली। एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर होगा।

SCROLL FOR NEXT