देश/विदेश

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है।

मुंबई : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि 25 साल के रेहान वाड्रा ने हाल ही में अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज़ किया और उन्होंने हां कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों परिवारों ने इस कपल को अपनी मंज़ूरी दे दी है। अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों परिवार एक-दूसरे के काफी करीब हैं।

रेहान वाड्रा एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं, जो दस साल की उम्र से ही अपने कैमरे के लेंस से दुनिया को कैप्चर कर रहे हैं। मुंबई के कोलाबा में स्थित एक कंटेम्पररी आर्ट गैलरी, APRE आर्ट हाउस पर उपलब्ध उनकी बायो के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल है।

2021 में, वाड्रा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी पहली सोलो प्रदर्शनी, 'डार्क परसेप्शन' शुरू की, जिसमें उन्होंने कल्पना की आज़ादी की थीम को एक्सप्लोर किया। यह प्रदर्शनी 2017 में स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान आंख में चोट लगने के बाद रोशनी, जगह और समय के साथ उनके अनुभवों पर आधारित थी। रेहान वाड्रा ने मीडिया को बताया, "आंख के एक्सीडेंट के बाद मैंने बहुत सारी ब्लैक एंड व्हाइट शूटिंग शुरू की; चीज़ों को देखने का तरीका और रोशनी पाने के लिए अंधेरे के कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना।"

अपनी मां प्रियंका गांधी वाड्रा से प्रेरित होकर, फोटोग्राफी रेहान का बचपन का जुनून रहा है। उनके दादा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी पसंद थी, और जूनियर वाड्रा उनके कामों का अध्ययन करते हैं। अवीवा बेग भी एक फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं, जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है।

SCROLL FOR NEXT