नई दिल्ली - भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधान सभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। उनकी जीत के बाद उन्हें सीएम बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है। इस बारे में उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। चुनाव के अलावा प्रवेश वर्मा अपनी संपत्ति को लेकर भी चर्चा में हैं। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार प्रवेश वर्मा के पास 77.89 करोड़ की चल संपत्ति और 12.19 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वह करीब 100 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
114 करोड़ रुपये की है कुल संपत्ति
इतना ही नहीं इसके साथ प्रवेश वर्मा की पत्नी के पास भी 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास तीन कारें हैं। उनकी ऑटोमोटिव प्रॉपर्टी की कीमत करीब 56.77 लाख रुपये है। इतना ही नहीं प्रवेश वर्मा के पास 200 ग्राम सोना भी है। उनकी पत्नी के पास 1.11 किलो सोना है जिसकी वैल्यू 45.75 लाख रुपये है। प्रवेश वर्मा और उनकी फैमिली के पास करीब 114 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इसमें रियल एस्टेट, कीमती धातुएं और अन्य निवेश शामिल हैं।