देश/विदेश

पुलिस ने जब्त किये जाली नोट, पर उसे देख कर सब के उड़ गए होश

नोटों पर लिखा था - ‘सिर्फ फिल्म शूटिंग के लिए'

सिरसी (कर्नाटक) : दक्षिण कन्नड़ पुलिस को दांडेली स्थित एक घर से 500 रुपये के जाली नोट मिले हैं, जिन पर ‘केवल फिल्म शूटिंग के लिए’ लिखा हुआ है। इस बरामदगी से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को दांडेली के गांधीनगर में एक किराये के मकान की तलाशी ली और जाली नोटों के साथ-साथ रुपये की गिनती करने वाली मशीन भी जब्त की गयी।

पुलिस ने बताया कि गोवा निवासी अरशद खान यहां नूरजान झुनझुवाडकर के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था। झुनझुवाडकर ने जब देखा कि अरशद खान पिछले एक महीने से घर से गायब है तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने बताया कि जाली नोटों पर ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ छपा था और उन पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं थे। पुलिस ने बताया कि नोट चमकदार कागज पर छपे थे, जिन पर संख्या के स्थान पर शून्य लिखा था और ‘केवल फिल्म शूटिंग के लिए’ लिखा था। उसने बताया कि जब्ती के बारे में पूछताछ के लिए अरशद खान की तलाश की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT