देश/विदेश

मदीना में 47 भारतीयों की मौत पर PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के मदीना में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सऊदी अरब के मदीना में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस हादसे में 40 से ज़्यादा भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

X पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा-
"मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं।"

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार तड़के हुई जब मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। तीर्थयात्री मक्का में अपनी रस्में पूरी कर चुके थे और मदीना जा रहे थे, तभी भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे यह टक्कर हुई। माना जा रहा है कि कई पीड़ित हैदराबाद के रहने वाले थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 40 से ज़्यादा लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेलंगाना हज समिति ने बताया कि 42 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

पीड़ितों में कथित तौर पर महिलाएँ और बच्चे शामिल हैं, और दुर्घटना के समय ज़्यादातर यात्री सो रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस त्रासदी के बारे में सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है और उन्होंने अधिकारियों को तेलंगाना के यात्रियों की संख्या सहित विस्तृत जानकारी तत्काल एकत्र करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जबकि अधिकारी विदेश मंत्रालय और सऊदी अधिकारियों के संपर्क में हैं।

जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जानकारी चाहने वाले परिवारों की सहायता के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन शुरू की है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने ट्रैवल एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुख व्यक्त किया।

एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री ने लिखा
"सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा लगा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"
SCROLL FOR NEXT