देश/विदेश

नये साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, बेहद कम पैसों में घूम आएं शिव की नगरी

नई दिल्ली: नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला, मनाली और मसूरी जैसी जगह बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन नए साल में यहां बहुत ज़्यादा भीड़ हो जाती है। साल का पहला टूर ट्रिप अध्यात्म के साथ होना बेहद जरूरी है। अगर कम बजट में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां कम से कम बजट में बेस्ट ट्रिप की जा सकती है और यहां आपको बहुत ज़्यादा भीड़ भी नहीं दिखेगी।

नया साल मनाने के लिए ऋषिकेश आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार को पूरे देश भर में योग की राजधानी कहा जाता है। पूरे विश्व भर से भारत में लोग यहां योग सिखने के लिए आते है। यहां आकर आप भी मानसिक सुकून पा सकते हैं। ख़ास बात यह है कि आप यह ट्रिप सिर्फ 2000 रुपए में ही प्लान कर सकते हैं। साथ ही ऋषिकेश को अच्छी तरह एक्सपोलर भी कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं नए साले के लिए आप ऋषिकेश की ट्रिप कैसे प्लान करें।

ऐसे करें ऋषिकेश जानें की प्लानिंग:

  1. ट्रेन या बस का विकल्प चुनें: ऋषिकेश जाने के लिए आप ट्रेन या बीएस का विकल्प चुनें। अगर आप दिल्ली से जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश जानें के लिए कई बसें और ट्रेन मिल जाती हैं। बसों की शुरूआती कीमत 300 से 400 रुपए तक होती हैं। वहीं ट्रेन के टिकट की कीमत भी लगभग इतनी ही होती है।
  2. लोकल ट्रांसपोर्ट का करें इस्तेमाल: दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचकर आप प्राइवेट कैब या कार करने की बजाय लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। प्राइवेट कैब जहां आपसे 200 से 300 रुपए लेंगे वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस से आपको 10 से 15 रुपए ही देने होंगे। ऋषिकेश बीएस स्टॉप से आपको कई लोकल ट्रांसपोर्ट मिल जाएंगे।
  3. होटल की जगह आश्रम में रहें: आप लक्ष्मण झूला पहुंच कर आप होटल की बजाय हॉस्टल में रुके। इन हॉस्टल की शुरूआती कीमत 500 से शुरू होती है। वहीं अगर आप राम झूला के आसपास हैं तो वहाँ आपको कई आश्रम मिल जाएंगे। इन आश्रम की शुरुआती कीमत भी 500 से 600 के रुपए हैं।
  4. स्ट्रीट फ़ूड खाएं: आप चाहे राम झूला के पास हों या लक्ष्मण झूला के पास आपको खाने पीने के लिए महंगे से लेकर बजट में कई कैफ़ेज़ मिल जाएंगे। आपको 100 रुपए मे भी काफी कुछ खाने पीने को मिल जायेगा। साथ ही आप स्टॉर्ट फ़ूड का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। अब आप आसनी से ऋषिकेश एक्सप्लोर करें।
SCROLL FOR NEXT