अहमदाबाद : अहमदाबाद से ब्रिटेन के गेटविक जा रहे एअर इंडिया विमान के पायलट ने हादसे से ठीक पहले अति आपात संदेश अहमदाबाद हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को भेजा था।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि इसके बाद एटीसी द्वारा की गयी कॉल पर विमान के पायलट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी। अपराह्न करीब दो बजे, 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन के गेटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डीजीसीए ने बताया कि एटीसी के अनुसार विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से भारतीय समयानुसार एक बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी।
इसने एटीसी को अति आपात कॉल (मेडे कॉल) किया लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गयी कॉल का पायलट द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। डीजीसी के अनुसार विमान रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाईअड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया। उसने कहा कि दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया। बोइंग विमान, जिसे तेजी से नीचे आता देखा जा सकता था, हवाई अड्डे के पास मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।