वाशिंग्टन : ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कॉपी करते हुए पाकिस्तान द्वारा बिलावल भुट्टो के नेतृत्व में अमेरिका भेजे गये डेलिगेशन को उस समय बेइज्जती का सामना करना पड़ा। जब अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमन ने बिलावल भुट्टो से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को पूरी तरह से खत्म करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को हर संभव प्रयास चाहिए।
डॉ. शकील आफरीदी को रिहा करने को कहा
इसके साथ ही शेरमन ने पाकिस्तान से ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमेरिका की मदद करने वाले डॉ. शकील आफरीदी को रिहा करने को कहा है। शेरमैन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को ‘घिनौना’ बताते हुए कहा कि ये आतंकी संगठन 2002 में हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या समेत कई अपराधों के लिए जिम्मेदार है। जानकारी हो कि पाकिस्तान ने भी भारत का कॉपी करते हुए 5 देशों में अपना डेलिगेशन भेजा है।