देश/विदेश

PAK जासूस, पंजाब व हरियाणा के 6 गद्दार

जाने क्या है पूरा मामला

चंडीगढ़ : पहलगाम आतंकी हमले के उपरांत भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरियाणा और पंजाब में खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। इस कारण पिछले 11 दिनों में इन राज्यों में कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये सभी जासूस पंजाब और हरियाणा से हैं। इनमें दो जासूसों को पंजाब से तो 4 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।

उनकी गिरफ्तारी का सिलसिला 8 मई से शुरू हुआ था। सबसे पहले पंजाब में 2 जासूसों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। इसके बाद 13 मई को हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हिसार, नूंह और कैथल से जासूसों को गिरफ्तार किया गया। सबसे पहले पंजाब से पकड़े गए 2 जासूससबसे पहले जो 2 जासूस पकड़े गए उनका नाम गजाला और यमीन मोहम्मद है। पंजाब की मलेरकोटला पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर आरोप है कि वे पाकिस्तान के जासूस हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद जानकारी मिली कि दिल्ली पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाला दानिश अक्सर इनको मिलता था। वे पाक का वीजा लगवाने उसके पास जाते थे। सिर्फ यही नहीं दानिश के द्वारा उनके मोबाइल पर पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए हैं।

14 को हरियाणा से पकड़ा गया पहला जासूस

हरियाणा पुलिस ने 14 मई को पाक के लिए जासूसी करने वाले नोमान इलाही को पानीपत से गिरफ्तार किया। पानीपत के इंड्रस्टियल एरिया पानीपत थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। नोमान इलाही से विस्तृत पूछताछ जारी है। आरोप है कि नोमान पाक के कुछ व्यक्तियों के संपर्क में है तथा उनको संवेदनशील सूचनाएं मुहैया करवाता था। उसके पास जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, उनको जब्त किया गया है। नोमान कैराना गांव का रहने वाला है और अभी पानीपत में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नोमान से पूछताछ के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। नोमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर जासूसी का आरोप

देवेंद्र के बाद अगला नंबर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का था। ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा की हिसार पुलिस ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी। दानिश ने उसे पाकिस्तान भी भेजा था। ज्योति मल्होत्रा अपना एक ट्रैवल ब्लॉग चलाती है। वह तीन बार पाकिस्तान गयी थी और उस पर खुफिया जानकारी पाकिस्तान से शेयर करने का आरोप है। उसकी पाक इंटेलिजेंस अधिकरियों से भी मुलाकात हुई है। भारत आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी साझा करने लगी। ज्योति को कहा गया कि पाक बारे में यूट्यूब चैनल से पॉजिटिव पिक्चर पेश करे। लेकिन पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से गजाला और उसके साथी को गिरफ्तार किया तो उनसे पूछताछ में ज्योति समेत पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे लोगों के नाम उजागर हुए। डीएसपी कमलजीत ने बताया था कि ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से कुछ संदिग्ध सामग्री प्राप्त हुई है। ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

कैथल से पकड़ा गया देवेंद्र सिंह

नोमान इलाही के बाद हरियाणा के कैथल जिले से पाक की मदद करने वाले जासूस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह (25) को पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने भारत के सैन्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी समेत सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी, जब उससे पूछताछ की गयी तो पुलिस को चौंकाने वाले खुलासे मिले। अभियुक्त ने कबूल किया कि वह करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब, लाहौर और पंजा साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने गया था। इसी दौरान वह पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया।

नूंह में पाक जासूसी नेटवर्क

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब नूंह जिले से पाक के लिए जासूस करने वाले अरमान को गिरफ्तार किया गया। जासूसी मामले में यह आखिरी गिरफ्तारी थी। अरमान को नूंह जिले के थाना नगीना के अंतर्गत गांव रजाका से गिरफ्तार किया गया। वह व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों को पाक भेजता था। अरमान जो रजाका थाना नगीना का रहने वाला है, उसके विरुद्ध देशद्रोह से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

SCROLL FOR NEXT