दिल्ली : आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक "भरोसेमंद ऑर्केस्ट्रा था जहाँ हर म्यूज़िशियन ने मिलकर काम करने की भूमिका निभाई।" आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने न्यू दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (NDIM) द्वारा आयोजित 27वें कॉन्वोकेशन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "और इसी तरह 22 मिनट में, हमने नौ टेररिस्ट टारगेट को तबाह कर दिया और 88 घंटों में, हम यह पक्का कर पाए कि लड़ाई खत्म हो जाए।"
दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के कॉन्वोकेशन सेरेमनी में अपने भाषण में, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह भी कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन में हालात के बदलने के साथ बदलाव का अंदाज़ा लगाने की "दूर की सोच" दिखाई देती है।
न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक जनरल ऑफिसर ने कहा,"यह एक ऐसा रिस्पॉन्स था जो उस पल में नहीं, बल्कि सालों की सोच से बना था कि इंटेलिजेंस, प्रिसिजन और टेक्नोलॉजी कैसे एक्शन में बदल सकती हैं।"
भारत ने 7 मई को सुबह मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म कर दिया। पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ हमले शुरू किए, और उसके बाद भारत के सभी जवाबी हमले भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए। दोनों न्यूक्लियर हथियारों से लैस पड़ोसियों के बीच करीब 88 घंटे तक चली मिलिट्री लड़ाई 10 मई की शाम को एक समझौते पर पहुंचने के बाद रुक गई।