पहलगाम के आतंक‍ियों का हो गया खात्‍मा 
देश/विदेश

ऑपरेशन महादेव: हो गया कन्फर्म, मारे गए आतंकी ही थे पहलगाम नरसंहार के गुनहगार

पहलगाम में ज‍िन द‍र‍िंदों ने नरसंहार क‍िया, उन्‍हें सेना ने मार ग‍िराया

श्रीनगर : पहलगाम में ज‍िन द‍र‍िंदों ने नरसंहार क‍िया, उन्‍हें सेना ने मार ग‍िराया। अब तक आशंका जताई जा रही थी क‍ि शायद ये वही आतंकी हैं, लेकिन अब सेना से जुड़े सूत्रों ने कंफर्म कर द‍िया है कि ऑपरेशन ‘महादेव’ में मार ग‍िराए गए आतंकी वही हैं, ज‍िन्‍होंने पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्‍ल क‍िया था। जिन हाथों ने भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलाई थीं, वे अब खुद जमीन पर गिरे पड़े हैं, पहचान के साथ, सबूत के साथ। सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

मारे गए आतंकियों में सबसे बड़ा नाम है हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान, जो कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। उसके साथ मारे गए दो अन्य आतंकियों की पहचान जिब्रान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के एक्‍ट‍िव मेंबर थे। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की लोकेशन एक सैटेलाइट फोन की निगरानी के बाद ट्रैक की गई, जो अप्रैल में हुए हमले के बाद से बंद था। दो दिन पहले उसमें हलचल देखी गई और उसी लोकेशन पर ऑपरेशन लॉन्च हुआ।

ऑपरेशन महादेव: चाइनीज माल ने फ‍िर फंसाया? 96 द‍िन से छिपे थे पहलगाम के आतंकी, फ‍िर कैसे आए सेना की नजर में, जानें एक-एक बात

ऑपरेशन अभी भी जारी

इससे पहले IGP कश्मीर वीके बर्डी ने कहा था क‍ि तीन आतंकियों के शव देखे गए हैं, ऑपरेशन जारी है। पूरी पुष्टि और पहचान में थोड़ा समय लगेगा। सेना की चिन्नार कॉर्प्स ने पोस्ट किया, तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, ऑपरेशन अभी भी जारी है। पिछले एक महीने से इन आतंकियों की तलाश जारी थी। सुरक्षा बलों ने घुमंतू समुदायों से पूछताछ की, अलग-अलग इलाकों में स्पेशल फोर्स की टीमें तैनात की गईं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखी गई।

SCROLL FOR NEXT