ब्रिटेन : ब्रिटेन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने फैलाया अपना दहशत, शनिवार को सिख रेस्तरां के मालिक की कार पर गोलियां चलाई गई। सूूत्रों के अनुसार पश्चिमी लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने सिख रेस्तरां मालिक की कार पर गोली चलाई और तोड़फोड़ की। खुद को ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों का सामाजिक आंदोलन बताने वाले इनसाइटुक द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर हरमन सिंह कपूर की कार पर गोलियां चलाईं। हरमन सिंह के परिवार वालों ने कहा कि कथित खालिस्तान समर्थकों द्वारा उन्हें लगातार हिंसा और बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं। INSIGHT UK ने यह भी आरोप लगाया है कि खालिस्तानी चरमपंथी ब्रिटेन में अन्य सिखों को धमकी दे रहे हैं।
क्या कहा हरमन सिंह ने?
हरमन सिंह ने बताया कि वह हमेशा ही खालिस्तान का विरोध करते आए हैं। बीते 8 महीनों से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। उन पर अभी तक 4 हमले हो चुके हैं। अप्रैल 2023 में लंदन में हरमन के रेस्तरां पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया था।
इसके बाद 29 सितंबर को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि बीती रात उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं। घर के बाहर खड़ी कारों पर लाल रंग फेंक दिया गया। खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, उनका फोन नंबर व घर के पते को भी पब्लिक किया गया और ऑफर दिया कि इनके साथ रेप करने वालों को इनाम दिया जाएगा। ऐसे में हमें सरकार से भी कोई सहायता नहीं मिल पा रही है।