-
देश/विदेश

मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक शुरू

नीति आयोग की बैठक में गैरहाजिर रहे कई मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। इस बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है।

नीति आयोग की शीर्ष इकाई शासी परिषद में सभी मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष हैं।

पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पहली बड़ी बैठक है। नीति आयोग ने एक बयान में कहा था, ‘विकसित भारत के लिए सभी राज्यों को ‘टीम इंडिया’ के रूप में साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई, 2025 को नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।’ इसके अनुसार, ‘शासी परिषद की बैठक के दौरान ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ विषय पर चर्चा होगी।’ बयान के मुताबिक, इस बैठक के लिए राज्यों से राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित साहसिक, दीर्घकालिक और समावेशी ‘दृष्टि पत्र’ तैयार करने को कहा गया है। इनमें समयबद्ध लक्ष्य तय किए जाने चाहिए। परिषद की पूर्ण बैठक आमतौर पर हर साल होती है और पिछले साल यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी।

ममता बनर्जी बैठक में नहीं होंगी शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नयी दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगी। राज्य सचिवालय में सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने कहा कि बनर्जी के बैठक में भाग नहीं लेने के फैसले का कारण फिलहाल अज्ञात है।

पिनराई विजयन नहीं हुए शामिल

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में हो रही नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लिया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन बालगोपाल को नियुक्त किया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, ये मुख्यमंत्रियों की बैठक है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि बालगोपाल इसमें (खबर लिखे जाने तक) शामिल हो पाएंगे या नहीं। मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल न होने का कोई कारण नहीं बताया गया। पिछले वर्ष भी विजयन ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लिया था और अपनी जगह बालगोपाल को भेजा था।

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए सिद्धरमैया

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में शिरकत नहीं की। सिद्धरमैया के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बैठक का बहिष्कार नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका मैसूरू में पहले से निर्धारित कार्यक्रम है।’ सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन नयी दिल्ली में नीति आयोग की संचालन परिषद को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बैठक में सिद्धरमैया का संबोधन कौन प्रस्तुत करेगा?

रंगासामी बैठक में नहीं हुए शामिल

पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग शासी परिषद की 10वीं बैठक में शामिल नहीं हुए। यहां एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।हालांकि, सूत्र ने रंगासामी के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण नहीं बताया। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि बैठक में मुख्यमंत्री का भाषण पढ़ा जाएगा या नहीं।

SCROLL FOR NEXT