नई दिल्ली - साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए लगातार नए तरीके अपनाते रहते हैं। हाल ही में वे नेटफ्लिक्स के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, स्कैमर्स नेटफ्लिक्स का लोगो इस्तेमाल करके फर्जी पेमेंट ई-मेल भेज रहे हैं। इन ई-मेल की सब्जेक्ट लाइन में "Let's Tackle your Payment Details" लिखा होता है। नेटफ्लिक्स का लोगो देखकर कई लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं इस नए स्कैम के तरीकों और इससे बचने के उपायों के बारे में।
इस तरह ठग रहे हैं लोगों को
स्कैमर्स ई-मेल के जरिए लोगों को यह संदेश भेजते हैं कि उनके द्वारा किए गए सब्सक्रिप्शन भुगतान में कोई समस्या आ गई है। इसके साथ ही, वे अकाउंट अपडेट करने के बहाने एक फर्जी लिंक साझा करते हैं। कई लोग इस धोखे में आकर उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपनी बैंकिंग या कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज कर देते हैं।
जब कोई यूज़र इस लिंक पर अपनी संवेदनशील जानकारी भरता है, तो स्कैमर्स उसे एक्सेस कर लेते हैं और बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करते हैं। इसके अलावा, साइबर अपराधी कार्ड नंबर, पिन, पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारियां भी चुरा लेते हैं, जिन्हें वे आगे गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे बच सकते हैं ?
स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले ई-मेल भेजने वाले के पते की जांच करें। फिर किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बजाय, खुद ही आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलकर पेमेंट सेक्शन में जाकर अकाउंट डिटेल्स को वेरिफाई करें। साथ ही, ऐसे ई-मेल, जो पेमेंट से जुड़ी जानकारी मांगते हैं, उन्हें नजरअंदाज करें, क्योंकि अनजान ई-मेल आईडी से भेजे गए संदेश अक्सर फर्जी हो सकते हैं।
इसके अलावा, अपने बैंक या कार्ड में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय करना जरूरी है। यह सुरक्षा उपाय यह सुनिश्चित करता है कि यदि स्कैमर्स को आपके कार्ड की जानकारी मिल भी जाए, तो वे बिना OTP या बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।