देश/विदेश

NCP टूट की ओर !, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पद छोड़ने के दिए संकेत

नए चेहरों को मौका देना जरूरी है - जयंत पाटिल

पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एसपी) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में पद से इस्तीफा देने का संकेत दिया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 26वें स्थापना दिवस पर पुणे के बालगंधर्व सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में जयंत पाटिल ने कहा कि नए चेहरों को मौका देना जरूरी है। राकांपा के संस्थापक शरद पवार भी मंच पर मौजूद थे। पाटिल ने कहा, ‘पवार साहब ने मुझे सात साल के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन अब पार्टी के लिए नए चेहरों को मौका देना महत्वपूर्ण है।’ हालांकि, कार्यकर्ताओं की भावुक अपील के बीच पाटिल ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा, ‘यह पार्टी पवार साहब की है इसलिए उन्हें उचित निर्णय लेना चाहिए।’ शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा जुलाई 2023 में तब विभाजित हो गयी थी, जब उनके भतीजे अजित पवार तत्कालीन शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे।

सुले ने राकांपा के गुटों के एकजुट होने के सवाल को टाला

राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने राकांपा के दोनों गुटों के फिर एकजुट होने की अटकलों से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके पास पार्टी मामलों पर चर्चा करने का समय नहीं है। सुप्रिया से जब पूछा गया कि क्या वह अपने ताऊ के बेटे एवं प्रतिद्वंद्वी राकांपा प्रमुख अजित पवार को याद कर रही हैं, तो लोकसभा सदस्य ने कहा कि उनके 6 भाई हैं और वह उन्हें रोजाना याद करती हैं।

कभी नहीं सोचा था राकांपा में विभाजन होगा : शरद पवार

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने पार्टी स्थापना दिवस पर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 26 साल पहले उनके द्वारा सह-स्थापित पार्टी में विभाजन होगा। पवार ने कहा, ‘पार्टी को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन आप बिना हतोत्साहित हुए पार्टी को आगे ले जाते रहे। पार्टी में विभाजन हुआ। हमने कभी नहीं सोचा था कि पार्टी बंट जाएगी लेकिन ऐसा हुआ।’ पवार ने कहा, ‘कुछ लोग दूसरी विचारधाराओं के साथ हो लिए और यह विभाजन बढ़ गया। मैं आज इसके बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति वफादार रहे, वे हमारी पार्टी की विचारधारा के कारण रहे।’ उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में एक अलग तस्वीर सामने आएगी।

SCROLL FOR NEXT