देश/विदेश

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण

नक्सली पर सात लाख रुपए का था इनाम

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सात लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29) और उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21) ने आज सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया गया कि रमेश के सिर पर पांच लाख रुपए तथा सविता पर दो लाख रुपए सहित कुल सात लाख रुपए का इनाम है। आत्मसमर्पित नक्सली रमेश महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एमएमसी: जोन के अंतर्गत गोंदिया, राजनांदगांव, बालाघाट जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था। वहीं उसकी पत्नी सविता टांडा एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में कार्यरत थी।

दोनों पिछले आठ वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में सक्रिय रहकर नक्सली गतिविधियों में संलग्न थे। वर्ष 2019 में भोरमदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकोदा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में रमेश घायल हुआ था। दोनों ने संगठन में हो रहे आंतरिक संघर्ष, अमानवीय व्यवहार, स्थानीय आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार तथा जंगल में कठिन जीवन से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। बताया गया कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत नक्सली दंपती को 25—25 हजार रूपए नकद प्रदान किया गया है। उन्हें शासन की पुनर्वास नीति के अनुसार अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT