नई दिल्ली : मिस यूनिवर्स 2025 की घोषणा हो गई है। इस बार यह खिताब मिस मेक्सिको फातिमा बॉश को दिया गया। शुक्रवार को थाईलैंड में नई मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश को ताज पहनाया गया - इसके साथ ही बहुत ज़्यादा स्कैंडल से भरे पेजेंट सीज़न का अंत हो गया। पेजेंट में थाईलैंड की प्रवीणर सिंह दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि टॉप पांच में वेनेजुएला, फिलीपींस और कोटे डी आइवर शामिल थे। थाईलैंड ने चौथी बार मिस यूनिवर्स को होस्ट किया।
फातिमा बॉश (25) नवंबर में पहले एक पेजेंट इवेंट से चली गई थीं, जब एक अधिकारी ने दर्जनों कंटेस्टेंट के सामने उन्हें सबके सामने बुरा-भला कहा था, और उनका साथ देने वालों को डिसक्वालिफाई करने की धमकी दी थी। इस घटना के एक हफ़्ते बाद, दो जजों ने इस्तीफ़ा दे दिया, जिनमें से एक ने ऑर्गनाइज़र पर कॉम्पिटिशन में धांधली का आरोप लगाया था।
एनालिस्ट का कहना है कि हाल के विवाद पेजेंट के थाई और मैक्सिकन मालिकों के बीच कल्चरल और स्ट्रेटेजिक अंतर को दिखाते हैं। US में शुरू हुई मिस यूनिवर्स, दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले ब्यूटी पेजेंट में से एक है।
गौरतलब है कि भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 लिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद कॉम्पिटिशन से बाहर हो गईं, जिससे 2021 में हरनाज़ कौर संधू की जीत के बाद से भारत का ताज के लिए इंतज़ार और बढ़ गया। इस साल, भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज साइना नेहवाल इस पेजेंट के प्रतिष्ठित जजिंग पैनल में भी है।
मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट से कई सवाल पूछे गए, जिसमें यह भी शामिल था कि वे यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के सामने किस ग्लोबल मुद्दे पर बात करेंगी और युवा लड़कियों को मजबूत बनाने के लिए मिस यूनिवर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कैसे करेंगी।
फातिमा बॉश ने सवाल के जवाब में जो कहा उसने उन्हें क्राउन जीतने में मदद की फातिमा बॉश ने कहा, 'अपनी असलियत की ताकत पर विश्वास करें।' 'आपके सपने मायने रखते हैं, आपका दिल मायने रखता है। कभी किसी को आपकी काबिलियत पर शक करने न दें।' उनका जवाब इस साल की मिस यूनिवर्स थीम, ‘प्यार की ताकत’ के हिसाब से था, जिसका मकसद दुनिया भर में एकता, मज़बूती और प्यार को बढ़ावा देना था।
ये भी पढ़ें:- IFFI की भव्य शुरुआत, झांकियों ने मन मोहा