देश/विदेश

Hyderabad में मंदिर के अंदर मिला मांस, राज्य में तनाव की स्थिति

मंदिर में मांस मिलने से हैदराबाद में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली - हैदराबाद के एक मंदिर में बुधवार को मांस के टुकड़े मिले। यह मांस के टुकड़े शिवलिंग के पास से मिले। इसके बाद राज्य में तनाव फैल गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले मंदिर के पुजारी ने मांस के टुकड़े देखे और समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। खबर फैलते ही मंदिर के बाहर भीड़ जमा हो गई।

मंदिर के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है

यह घटना हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में बुधवार को जिर्रा हनुमान मंदिर में हुई। इस घटना के कारण भक्तों और स्‍थानीय समुदायों में आक्रोश फैल गया है। घटना की खबर मिलने के बाद राज्य में भाजपा के कार्यकर्ताओं में हलचल तेज हो गई है। डीसीपी चंद्र मोहन ने बताया कि मंदिर में मांस मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि किसी जानवर द्वारा मंदिर में मांस लाया गया है। वर्तमान में पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

BJP विधायक राजा सिंह ने दिया बयान

भाजपा विधायक राजा सिंह का दावा है‌ कि जो मांस का टुकड़ा मिला है वो गौ मांस है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पुराने मामलों की तरह कह दिया जाएगा कि कुत्ते बिल्ली ने मांस यहां ले आकर फेंक दिया। उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद में इस तरह की हरकतें आम हो गई हैं। हर बार पुलिस कह देती है कि मांस कुत्ता या बिल्ली द्वारा लाया गया है। यह उनका नियमित स्पष्टीकरण बन गया है। हम इस बार सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

SCROLL FOR NEXT