देश/विदेश

Mayday, Mayday... अहमदाबाद प्लेन क्रैश से पहले पायलट ने किसे किया था कॉल?

अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया

अहमदाबाद - गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान एआई-171 क्रैश हुआ है। इस विमान में विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे, ये विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था तभी ये हादसा हुआ।

DGCA ने एक बयान जारी कर बताया कि लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले मेडे कॉल जारी किया गया था। लेकिन एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके कुछ देर बाद ही ये विमान क्रैश हो गया।

क्या है मेडे कॉल?

'मेडे' कॉल एक इमरजेंसी प्रोसेस जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडियो संचार के माध्यम से गंभीर खतरे के संकेत के रूप में किया जाता है। यह जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली आपात स्थिति का संकेत देता है।

SCROLL FOR NEXT