देश/विदेश

जम्मू-कश्मिर में बड़ा आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए "आकस्मिक" विस्फोट की जाँच के आदेश दिए हैं। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।

जम्मू-कश्मिर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए "आकस्मिक" विस्फोट की जाँच के आदेश दिए हैं। इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार (15 नवंबर) को "आकस्मिक" रूप से हुए इस विस्फोट में जैश-ए-मोहम्मद के PAFF सहित किसी भी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह की संलिप्तता के दावों को सिरे से खारिज कर दिया।

यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी एक अंतर-राज्यीय आतंकवादी मॉड्यूल मामले में हरियाणा के फरीदाबाद से ज़ब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे, जिन्हें फोरेंसिक टीम को भेजने से पहले नमूने लिए जा रहे थे। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कहा, "बरामद सामग्री की संवेदनशील और अस्थिर प्रकृति के कारण, नमूने लेने और जांच का काम अत्यधिक सावधानी से किया जा रहा था। तमाम सावधानियों के बावजूद, कल रात एक आकस्मिक विस्फोट हुआ।"

घटना पर एक बयान में, केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने कहा कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालाँकि बरामद विस्फोटकों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो दिनों से विस्फोटकों का परिवहन किया जा रहा था।

SCROLL FOR NEXT