देश/विदेश

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और ओजीडब्ल्यू के खिलाफ बड़ा अभियान

रामबन, कठुआ और राजौरी में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई, संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी तेज

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू संभाग के कई इलाकों में आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज कर दिया। यह अभियान पाकिस्तान से सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए रामबन, कठुआ और राजौरी जिलों में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, डोडा जिले में बड़े पैमाने पर आतंकवाद-रोधी अभियान के बीच शनिवार को कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिले हैं कि ऊंचाई वाले इलाकों में सक्रिय आतंकवादी सर्दियों के दौरान मैदानी इलाकों में सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं, जिसके बाद तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शांति बनाए रखने के लिए रामबन जिले के बनिहाल और गूल क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए गए। ये अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामबन अरुण गुप्ता की निगरानी में सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किए गए। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य पाकिस्तान से सक्रिय जम्मू-कश्मीर के मूल निवासियों के रिश्तेदारों की संदिग्ध गतिविधियों की जांच करना, संदिग्ध व्यक्तियों के इतिहास की पुष्टि करना और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा को और सुदृढ़ करना है। अभियान के दौरान पुलिस ने उन घरों की तलाशी ली जो सक्रिय आतंकवादियों, उनके रिश्तेदारों या सहयोगियों से जुड़े बताए गए। सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई परिसरों का गहन निरीक्षण किया कि कहीं कोई राष्ट्र-विरोधी या गैरकानूनी गतिविधि तो नहीं चल रही।

ये अभियान पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीमों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में संचालित किए। प्रवक्ता ने कहा कि सभी कार्रवाई इस तरह की गई जिससे आम जनता को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि ऐसे अभियान शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए खुफिया-आधारित निवारक उपायों का हिस्सा हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें, साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

SCROLL FOR NEXT